बहाई धर्म के मंदिर अपने भवन-शिल्प की भव्यता के लिए विख्यात हैं, और दिल्ली में निर्मित बहाई उपासना मंदिर इसी समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाता है। इस मन्दिर की रूपरेखा को अंगीकृत करने से पहले, इसके भवन-शिल्पी, श्री फरिबुर्ज़ साहबा, ने इस देश की भवन-निर्माण कला का अध्ययन करने के लिए भारत का व्यापक भ्रमण किया और वे सौंदर्यपूर्ण मंदिरों की रूपरेखा के साथ-साथ उनकी कला और उनमें अंकित धार्मिक प्रतीकों से बहुत ही प्रभावित हुए। उन्होंने देखा कि उनमें ’कमल’ की एक अहं भूमिका थी। वे इस अनुभव से प्रभावित हुए और बहाई धर्म में निहित विशुद्धता, सरलता एवं नवीनता की अवधारणा को साकार करने के लिए उन्होंने दिल्ली में स्थित ’मंदिर’ की संकल्पना एक कमल के रूप मे की।